निगम की भूमि पर कब्जे की सूचना पर मौके पर टीम के साथ मारपीट

निगम की भूमि पर कब्जे की सूचना पर मौके पर टीम के साथ मारपीट

बीकानेर। रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब निगम की टीम रविवार को अवकाश के होने के बाद भी अपनी जमीन पर कब्जे होने की सूचना पर मौके पर पहुंची की उन पर अचानक से हमला कर दिया। । मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र के गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी बगेची के पास का है। निगम की टीम पर मौके पर मौजूद लोगों ने हाथापाई की बाद में किसी तरह से नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, जेईएन संजय ठोलिया सहित अधिकारी व कर्मचारी गंगाशहर पुलिस थाने पहुंचे और हाथापाई करने वालों पर मुकदमा दर्ज करवा जा रहा है। वही निगम की टीम पर आरोप लगाते हुए कुछ लोग थाने पहुंचे है उनका कहना है कि निगम के कर्मचारी व अधिकारी जमीन पर नहीं जाकर घर पर पहुंचे जहां उन्होंने महिलाओं व युवकों के साथ मारपीट की है। दूसरी तरफ से निगम के अधिकारियों पर मामला दर्ज करवाने की बात कही जा रही है कि उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्रता कर मारपीट की। थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल से मिली जानकारी के अनुसार भादाणी तलाई के पास निगम की जमीन है। जिस पर किसी ने कब्जा कर लिया। इसकी सूचना पर जेईएन पंकज ठोलिया निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कब्जाधारियों को मौके पर बुलाकर कब्जा न करने की हिदायत दी। इस दौरान कब्जाधारी लोग निगम टीम के साथ हाथापाई करने पर उतर गए। इसकी सूचना निगम के उच्चाधिकारी को दी गई। जिसके बाद निगम आयुक्त पंकज शर्मा व जेईएन पंकज ठोलिया निगम की टीम के साथ गंगाशहर पुलिस थाने पहुंचे। जहां हाथापाई करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |