हिसार जेल में बंद बीकानेर निवासी की मौत

हिसार जेल में बंद बीकानेर निवासी की मौत

बीकानेर । जिले के खाजूवाला कस्बे में रहने वाले एक अधेड़ हिसार जेल में बंद है तबीयत बिगडऩे के कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हिसार जेल की बैरक नंबर 2 में बंद बंशीलाल की को तबीयत बिगड़ गई। बंशीलाल को इलाज के लिए हिसार नागरिक अस्पताल में लेकर जाया गया जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम होगा उसके बाद ही मौत ही असली वजह सामने आएगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंशीलाल फतेहाबाद के भट्‌टू थाना में 21 जनवरी को दर्ज हुए केस में आरोपी था। बंशीलाल व उसके सहयोगी पर नाबालिगा का अपहरण करके जबरदस्ती उसे अपने कब्जे में रखने का आरोप था। फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी बंशीलाल को 18 अगस्त को गिरफ्तार किया था व उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेजा था। 10 दिन बाद ही बंशीलाल की जेल में मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |