Gold Silver

बीकानेर से खबर- निजी नर्सिंग होम से लाकर पीबीएम के सामने फैंक गए!, रो उठी बच्ची, क्या पुलिस करेगी जांच

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शनिवार को एक निजी नर्सिंग होम में पैदा हुई बच्ची को पीबीएम अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर फैंक गए। बच्ची की आवाज सुनकर पीबीएम अस्पताल में काम करने वाले अपने परिचित को फोन कर दिया। जिसके बाद उसे चाइल्ड हॉस्पिटल की नर्सरी में पहुंचाया गया।
इस बच्ची ने आज ही जन्म लिया है। पीबीएम अस्पताल में उसका जन्म होता तो शरीर पर टैग लगा होता। ऐसे में या तो घर या फिर किसी निजी नर्सिंग होम से लाकर उसे यहां छोड़ा गया है। आमतौर पर पुलिस भी ऐसे मामलों में जांच नहीं करती। यह पता लगाने का प्रयास ही नहीं होता कि बच्ची को छोड़कर कौन गया है।
अब देखने वाला विषय यह है कि जिले संवदेनशील एसपी प्रीति चन्द्रा इस संज्ञेय मामले को लेकर क्या कार्यवाही करेगी ?
पीबीएम अस्पताल में सामाजिक कार्य करने वाले रमेश व्यास ने बताया कि शनिवार शाम अज्ञात व्यक्ति पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही के पुराने निवास के पास एक बच्ची को छोड़ गया। बच्ची ने कुछ घंटे पहले ही जन्म लिया था। परिजन उसे चुपचाप यहां छोड़कर निकल गए। अगर समय पर कोई उस पर ध्यान नहीं देता तो आवारा कुत्ते भी खा सकते थे। व्यास ने बताया कि जब बच्ची को वहां से उठाया गया तो कई आवारा कुत्ते आसपास चक्कर काट रहे थे। उसके शरीर पर चिंटियां चढ़ चुकी थी। जिससे कई जगह शरीर पर लाल निशान हो गए। पीबीएम अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ डॉ. सुशील कुमार, हरिकिशन राजपुरोहित और संदीप ने मिलकर इस बच्ची को पीबीएम अस्पताल के ही चाइल्ड हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया। जहां नसर्री में बच्ची को भर्ती कर लिया गया है। इसका स्वास्थ्य एकदम ठीक है और किसी तरह का खतरा नहीं है।

Join Whatsapp 26