
विधायक गोविंद ने थानेदार को बुलाया, युवक को करा दिया गिरफ्तार, गिरफ्तारी कितनी जायज, दीजिए अपनी बेबाक राय





खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला विधायक और पूर्व संसदीय सचिव गोविन्द मेघवाल एक बार फिर चर्चा में हैं। विधायक गोविन्द द्वारा एक युवक को अश्लील गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं विधायक ने अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे थानेदार को आवाज लगाई और युवक को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया। थानेदार ने इस आदेश की पालना की और तुरंत शांति भंग करने के आरोप में युवक ईश्वरराम को गिरफ्तार कर लिया। सवाल पूछने से शांति भंग होने का मामला बनाने पर अब ग्रामीण नाराज है।
युवक की गिरफ्तारी कितनी जायज, अपनी बेबाक राय दीजिए
गिरफ्तार किए गए युवक ईश्वरराम का आरोप है कि कुछ दिन पहले विधायक गोविन्दराम ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि उसकी शादी उन्होंने चंदा करके करवाई है। उसी पर स्पष्टीकरण मांग रहा था। विधायक के तब के बयान के ऑडियो वायरल हुए थे।
यह है पूरा मामला
खाजूवाला के कंकराला गांव में गोविन्द मेघवाल एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। वहां गांव के ही ईश्वरराम मेघवाल ने पुराने मामले में विधायक से सवाल कर लिया। जवाब आने से पहले मोबाइल से रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। इस पर मेघवाल तमतमा गए। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक सामने वाली पार्टी का है। वीडियो बनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। करीब एक मिनट के वीडियो में विधायक कई बार अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे हैं।


