अब बैठे 20 मिनट में बनेगा लर्निंग लाइसेंस, पढ़े पूरी खबर

अब बैठे 20 मिनट में बनेगा लर्निंग लाइसेंस, पढ़े पूरी खबर

जयपुर। राजस्थान में अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाना है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। लंबी लाइन में लग घंटों इंतजार भी नहीं करना होगा। परिवहन विभाग द्वारा राजस्थान में ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस प्रणाली शुरू कर दी गई है। जिसके तहत अब आप कहीं से भी एक घर बैठे 20 मिनट में ही ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवा पाएंगे। हालांकि लर्नर लाइसेंस को परमानेंट बनवाने के लिए फिजिकल ड्राइविंग टेस्ट देना अनिवार्य होगा। लर्निंग लाइसेंस बनाने से पहले भी एक वीडियो के जरिए यह बताया जाएगा कि गाड़ी चलाते समय कौनसे नियमों का पालन करना है। इसके बाद एक ऑनलाइन टेस्ट होगा। यदि इसमें 20 में से 12 प्रश्न का सही जवाब दे पाते हैं तो लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
जाकर ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है। जिसमें ऑनलाइन सर्विसेज-ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज-अप्लाई फॉर लर्नर लाइसेंस-कंटिन्यू-एप्लिकेंट डज नॉट होल्ड ड्राइविंग/ लर्नर लाइसेंस के बाद सब्मिट करना होगा। इसके बाद आधार नंबर सबमिट करना होगा।
आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आयेगा। जिससे आधारकार्ड में दर्ज नाम, जन्मतिथि, घर का पता और अन्य जानकारीअपने आप ही आवेदन में भर जायेगी।
लर्नर लाइसेंस की फीस जमा कराने की विकल्प मिलेगा। फीस जमा होने के बाद 12 मिनट का एक वीडियो देखना होगा। इसमें यातायात नियमों की पालना संबंधित जानकारी होगी।
वीडियो पूरा पूरा होने के बाद मोबाइल पर मैसेज के जरिए आवेदन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। उससे ही ऑनलाइन टेस्ट दिया जा सकेगा।
इस टेस्ट में 20 प्रश्न होंगे, जिनमें से 12 सही करने पर ही पास होंगे। ये 20 प्रश्न हर आवेदकों के पास अलग-अलग आयेंगे। इसके बाद आवेदक ह्रञ्जक्क के जरिए लर्नर लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन लर्निंग प्रक्रिया में अगर किसी आवेदक को आधार कार्ड में लिखें एड्रेस के अनुरूप आवेदन नहीं करता है तो उसे जन्मतिथि, घर का पता जैसे दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। इसके साथ ही उसे दस्तावेजों के सत्यापन के लिए मूल दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। जिसके बाद आवेदक ऑनलाइन टेस्ट दे सकेगा।
लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन में दोनों ही प्रक्रिया के दौरान आवेदक की फोटो आधार कार्ड से ही ली जाएगी।
7 दिन में टेस्ट नहीं देने पर फिर से जमा करानी होगी फीस
आवेदक ऑनलाइन जारी हुए आईडी और पासवर्ड के आधार पर टेस्ट देगा। आवेदक 7 दिन में टेस्ट नहीं दे पाता है तो उसे फिर से लर्नर लाइसेंस फीस जमा करानी होगी। जो प्रथम श्रेणी के लिए 200 और द्वितीय श्रेणी के लिए 350 रुपए निर्धारित की गई है।
20 मिनट में बनेगा लाइसेंस
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि डिजिटल युग में परिवहन विभाग ने नई प्रक्रिया शुरू की है। जिसके कहीं से भी बैठकर आम आदमी आसानी से लर्नर लाइसेंस बनवा सकता है। खाचरियावास ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ 20 मिनट का वक्त लगेगा। जिससे आम आदमी का समय तो बचेगा ही, साथ परिवहन कार्यालय में लगने वाली भीड़ भी कम होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |