Gold Silver

शहर की इस अस्पताल में पिताशय की पथरी का जटील ऑपरेशन कर मरीज को दिया जीवनदान

बीकानेर। शहर की श्रीराम अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. बलवान सिंह ने 50 एमएम की पिताशय की पथरी का जटील ऑपरेशन कर मरीज को जीवनदान दिया। सिंह ने बताया कि मरीज दुर्गाराम नागौर निवासी पिछले 10 साल तक पिताशय की पथरी एवं दर्द से परेशान था पर पैसों की तंगी की वजह से ऑपरेशन करवाने में असमर्थ था। मरीज के ऑपरेशन नहीं करवाने पर पथरी का करीब 50 एमएम तक पहुंच गई। डॉ. सिंह ने मरीज को विश्वास दिलाया कि आपका ऑपरेशन सफल होगा और कोई दिक्कत नहीं होगी तब मरीज ने ऑपरेशन करवाय। सिंह ने बताया कि मरीज के दूरबीन द्वारा ऑपरेशन किया गया जिसमें उनके साथ डॉ. प्रवेश कुमार तनेजा निश्चेतक व रमेश स्टाफ नर्स रमेश थे। अस्पताल ने मरीज का ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पूर्णत नि:शुल्क किया है। मरीज ने ठीक होने पर श्रीराम अस्पताल का आभार व्यक्त किया।

 

 

 

Join Whatsapp 26