भूकंप के झटकों से हिला जिला, लोग निकले घरों से बाहर, रिक्टर स्केल पर 4 की तीव्रता मापी गई

भूकंप के झटकों से हिला जिला, लोग निकले घरों से बाहर, रिक्टर स्केल पर 4 की तीव्रता मापी गई

बाड़मेर । राजस्थान के बाड़मेर और जालोर जिले के कई इलाकों में गुरुवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों के बाहर निकले। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप के झटके जिले के धोरीमन्ना सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में महसूस किए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक धोरीमन्ना कस्बे में लोग अपने रोजमर्रा के काम में लगे हुए थे। इस दौरान सुबह 11 बजकर 15 मिनट हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। घरों में बैठे लोग बाहर निकले और आसपास के लोगों को भी घरों से बाहर निकलने की अपील की। ग्रामीण इलाकों में भूकंप के झटके आने के बाद लोग आपस में चर्चा करने लग गए।
वहीं जालोर के चितलवाना, सांचौर, बागोड़ा व भीनमाल क्षेत्र में भी करीब 11 बजकर 17 मिनट पर हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि जालोर जिले में अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि बीते महीने राजस्थान के बीकानेर में लगातार दो दिन तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पहले दिन भूकंप की तीव्रता 5.3 और दूसरे दिन 4.8 मापी गई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |