नशा एक फैशन बन गया : बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने कहा-नशे का दुष्परिणाम पूरे परिवार पर पड़ता 

नशा एक फैशन बन गया : बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने कहा-नशे का दुष्परिणाम पूरे परिवार पर पड़ता 

नशा एक अभिशाप है,जो जीवन में प्रवेश कर उसका घर, जीवन व समाज को बर्बाद कर देता है। बुधवार दोपहर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने राजकीय विधि कॉलेज में सद्भावना सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि नशा एक व्यक्ति करता है पर उसके दुष्प्रभाव व दुष्परिणाम पूरे परिवार पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में नशा फैशन बन गया है, आज नई पीढी की महिलाएं भी नशे से अछूती नहीं है।

आज के परिवेश में तनाव व व्यक्ति की महत्वाकांक्षाओं ने और सपनों के पूरे न हो पाने की स्थिति में नशे की लत को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि फैशन व आधुनिकता के दिखावे में भी युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहे है। इस स्थिति में हमारा दायित्व बनता है कि हम उनको संभाले। आयोग सदस्य शिवभगवान नागा ने कहा कि देश में 99 प्रतिशत अपराध नशे के कारण होते हैं, नशा एक ऐसी बुराई है जो मन मंदिर में प्रवेश कर व्यक्ति व परिवार को नुकसान प्रदान करता है।

कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने हमें महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को अंगीकार करने की महती जरूरत है। गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण व उपखण्ड संयोजक रियाजत खान ने कहा कि महिलाएं अपने घर-परिवार में अपने पारिवारिक सदस्यों को अच्छे संस्कार देकर नशे से दूर रख सकती है। इस मौके पर विधि कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस के सैनी ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी महात्मा गांधी के आदर्शों की पालना की जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |