
बीकानेर में भीषण हादसा, 5 की मौत,मौके पर मची अफरा तफरी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीगंगानगर जिले के घमूड़वाली थाना क्षेत्र में खूनी चक के पास बुधवार शाम को दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन श्रीगंगानगर के तथा दो बीकानेर के गांव माणकरासर के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं जबकि घायलों का उपचार किया जा रहा है।
आमने-सामने हुई भिड़ंत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खूनी चक के पास एक कार श्रीगंगानगर से बीकानेर की तरफ जा रही थी। वहीं बीकानेर की तरफ से आ रही अन्य कार की इस कार से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। श्रीगंगानगर से बीकानेर की तरफ जा रही कार में पांच लोग सवार थे जबकि बीकानेर से श्रीगंगानगर की तरफ आ रही कार में चार लोग थे।
श्रीगंगानगर की ओर से जा रही कार में सवार लोग गांव 26 एच के रहने वाले हैं तथा गांव अयालकी में किसी के यहां पाठ के भोग में शामिल होकर आ रहे थे। वहीं बीकानेर से आने वाले लोगों के गांव माणकरासर का होने की जानकारी मिली है। दोनों कारों में नौ लोग सवार थे। श्रीगंगानगर से जा रही कार में सवार तीन तथा अन्य कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं।गां
श्रीगंगानगर से बीकानेर की तरफ जा रही कार में सवार गांव 26 एच निवासी बलतेज सिंह, गुरलीन कौर और सुखजीत सिंह मौत हो गई जबकि इस कार में सवार गुरलीन कौर का पुत्र अरमान सिंह और सुखजीत सिंह की पत्नी घायल हो गए। वहीं बीकानेर से श्रीगंगानगर की ओर आ रही कार में सवार चार लोग बीकानेर जिले के माणकरासर के बताए जा रहे हैं। इनमें हेतराम और वकील नाथ की मौत हो गई जबकि बाईस वर्षीय एक युवती और एक अन्य घायल हो गए।
मौके पर मची अफरा तफरी
हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायलों को संभाला। इन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घमूड़वाली थाने के एसएचओ पवन कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे तथा हालात संभाले। उन्होंने मृतकों के शव अस्पताल में रखवाए वहीं घायलों को भी उपचार के लिए श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


