
गुस्सा काम आया: सिद्धि कुमारी ने अधिकारियों को लताड़ा





आमतौर पर सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेने वाली बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने मंगलवार को PWD ऑफिस पहुंचकर अधिकारियों को न सिर्फ लताड़ा बल्कि बीकानेर पूर्व और पश्चिम में भेदभाव करने के आरोप भी लगाए। इसके कुछ घंटे बाद ही PWD ने स्वीकृत सड़कों की वो लिस्ट जारी कर दी, जिसे मंगलवार को राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति दी।
पिछले कुछ महीनों से बीकानेर पूर्व में सड़कों की मरम्मत व निर्माण नहीं होने से विधायक सिद्धि कुमारी के पास शिकायतें पहुंच रही थी। दरअसल, बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस नेता व ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला विधायक है, जहां सड़कें लगातार स्वीकृत हो रही है लेकिन पूर्व में सड़कों की स्वीकृति नहीं हो रही। जहां भाजपा से सिद्धि कुमारी विधायक है। इस पर नाराज सिद्धि कुमारी मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ PWD कार्यालय पहुंची। यहां भेदभाव का आरोप लगाने के बाद अधिकारियों को चेतावनी दी कि ऐसा ही सिलसिला जारी रहा तो वो मुख्यमंत्री से शिकायत करेगी।
साढ़े चार करोड़ की स्वीकृति
इस विरोध प्रदर्शन के बाद बीकानेर पूर्व की एक दर्जन से ज्यादा सड़कों को बनाने के लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति जारी कर दी। राज्य के 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जारी सड़कों में बीकानेर पूर्व की 13 और बीकानेर पश्चिम की महज दो सड़कों के लिए स्वीकृति जारी की गई।


