Gold Silver

स्कूल से घर लौटते समय बस का इंतजार कर रही लड़की को गांव के ही 2 लड़कों ने दी कार में लिफ्ट, किया दुष्कर्म, वीडियो भी बनाए

दौसा के महुवा थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म की वारदात को पीड़िता के गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब वह स्कूल से गांव जाने के लिए महवा बस स्टैंड पर वाहन का इंतजार कर रही थी। दोनों युवक उसे गांव छोड़ने के बहाने कार में लिफ्ट देकर ले गए। सुनसान जगह ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। भरतपुर जिले की निवासी पीड़िता के पिता ने 17 अगस्त का वाकया बताते हुए FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अश्लील क्लिप बनाकर धमकाया
फरियादी ने FIR में बताया है कि उसकी बेटी स्कूल से घर लौटने के लिए बस स्टैण्ड पर खड़ी थी। कार लेकर पहुंचे उनके ही गांव के लोकेश मीणा व खुशीराम मीणा ने घर छोड़ने के बहाने छात्रा को बैठाकर रवाना हो गए। 3-4 अन्य सवारियों को रास्ते में उतारने के बाद दोनों युवक कार को टीकरी जाफरान गांव की तरफ ले गए। दौसा-भरतपुर सीमा पर सुनसान कच्चे रास्ते में ले जाकर दुष्कर्म किया तथा मोबाइल से अश्लील क्लिप भी बना लिए। इसके बाद वे छात्रा को कमालपुरा बस स्टैण्ड पर उतारकर फरार हो गए। यहां पहले से ही बाइक लेकर खड़े एक युवक ने छात्रा को गांव ले जाकर छोड़ दिया। युवकों ने धमकी दी कि यदि किसी को भी इस घटना के बारे में बताया तो वे वीडियो वायरल कर देंगे।

विवाहिता की इज्जत लूटी
बसवा क्षेत्र के एक गांव में भी दुष्कर्म की वारदात हुई है। यहां ​मजदूरी के बहाने महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला थाने में दर्ज किया गया है। पीड़िता ने FIR में बताया है कि वह 4 साल पूर्व बसवा में ठेकेदार के यहां मजदूरी करती थी। ठेकेदार ने उसे दूसरे व्यक्ति के साथ मजदूरी पर लगा दिया। इस दौरान राजगढ निवासी गुडेश कुमार नाम के शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद वह शादी करने का दबाव बनाते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा।

पीडिता द्वारा दबाव में आकर शादी के लिए सहमति देने पर वह उसे गुड़गांव ले जाकर शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि गुडेश ने उसे शराब व नशीली दवाइयां खिलाकर गलत काम में लगने का दबाव बनाया। पीड़िता गुडगांव से जैसे-तैसे छिपकर राजगढ आई तथा पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26