
बीकानेर में बुधवार को 178 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण






खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग बीकानेर में बुधवार को जंबो वैक्सीनेशन के लिए तैयारी कर चुका है। बुधवार को शहर और गांव दोनों स्थानों के 178 केंद्रों पर जंबो टीकाकरण होगा। इसके अलावा वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स के द्वारा भी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर शहर के 26 केन्द्रों पर *ऑनलाइन* बुकिंग कर होगा टीकाकरण। वहीं 152 ग्रामीण केन्द्रों पर *ऑन स्पॉट* रेजिस्ट्रेशन कर कोविड टीकाकरण होगा ।


