
बीकानेर/ पीबीएम में दम तोड़ा, परिजनों ने मोर्चरी के सामने लगाया धरना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूगल पुलिस थाना क्षेत्र में करीब 10 दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की आज इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिजनों ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग को लेकर पीबीएम मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे हैं। परिजनों ने कहना है कि जब तक मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम नहीं होगा, तब तक शव को लिया नहीं जाएगा। जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को रिड़मलसर निवासी मोहम्मद सरीफ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रमई गांव से पूगल जा रहे थे। बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मोहम्मद सरीफ के सिर पर गंभीर चोट आई। परिजनों का आरोप है कि पूगल पुलिस कह रही है कि मोहम्मद सरीफ की मोटरसाइकिल गाय से टकरा गई थी, जिससे गाय के भी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मोटरसाइकिल की टकर से कभी पशु के चारों पैर नहीं टूटते। आशंका है कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मोहम्मद सरीफ व गाय को टकर मारी। जिससे गाय की तो मौके पर ही मौत हो गई और मोहम्मद सरीफ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों की मांग है कि शव का मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाए ताकि सड़क हादसे की हकीकत समाने आ सके।
वहीं पूगल एसएचओ महेश शीला ने बताया कि मृतक सड़क पर गाय से टकराया था। जिससे गिरने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोट लगी और कोमा में चला गया। उसके बाद घायल को पीबीएम अस्पताल ले गया, जहां से परिजन दुर्लभजी हॉस्पिटल ले गये। जहां चिकित्सकों द्वारा जवाब देने के पश्चात परिजन वापस बीकानेर पीबीएम अस्पताल ले आए। मंगलवार को मौत हो गई। शीला ने बताया कि परिजनों को अगर किसी वाहन से दुर्घटना होना लग रहा है तो वे रिपोर्ट पुलिस को दे, उसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी। शीला ने बताया कि परिजन रिपोर्ट देने को तैयार ही नहीं है।


