
बीकानेर में 41 डिग्री तापमान, सावन के बाद भी नहीं मिल रही राहत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में सावन के बाद भी गर्मी परवान पर है। रात में भी राहत नहीं मिल रही है। गर्मी ने एक बार फिर अपना रोद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सावन के महीने में बारिश से तरबतर रहने के लिए विख्यात बीकानेर में इस बार बारिश दूर दूर तक नजर नहीं आई। वहीं जोधपुर में सावन के अंतिम दिन सामान्य बारिश हुई। बादलों की आवाजाही से तापमान कुछ दिन के लिए कम हुआ लेकिन एक बार फिर पारा चालीस डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। बीकानेर मंगलवार की दोपहर अधिकतम पारा 41 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा। आमतौर पर बीकानेर में अगस्त के अंतिम दिनों में इतना तापमान नहीं रहता। बीकानेर से भी ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर में 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा।


