
जहां आनंदपाल बंद था, उसी जेल में शिफ्टी होगी लेडी डॉन, अनुराधा थी आनंदपालसिंह की गर्लफ्रेंड






लेडी डॉन अनुराधा को राजस्थान की कुचामन पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। सोमवार शाम उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अनुराधा से नागौर पुलिस सट्टा कारोबारी को धमकाने और फायरिंग मामले में पूछताछ और शिनाख्त परेड करेगी। जेल प्रशासन की यहां मुश्किल बढ़ गई है। अनुराधा जिस जेल में बंद है, वह परबतसर (नागौर) की सब जेल है। यह उसी इलाके में है, जहां से 6 साल पहले 3 सितंबर 2015 को आनंदपाल फरार हो गया था। इसी इलाके में कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के 15 से ज्यादा बदमाश साथियों ने पुलिस बस पर फायरिंग कर उसे छुड़ा ले गए थे। करीब 21 महीने की फरारी के बाद 24 जून 2017 में राजस्थान के चूरू जिले के मालासर में हुए पुलिस एनकाउंटर में आनंदपाल मारा गया था।
जल्द से जल्द शिफ्टिंग की तैयारी
जेल प्रशासन सिक्योरिटी को देखते हुए अब अनुराधा को अजमेर जेल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। बस शिनाख्त परेड का इंतजार है। अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल है। यहां आनंदपाल भी बंद रहा था। पपला गुर्जर भी इसी जेल में बंद है।
नागौर के परबतसर सब जेलर निसार मोहम्मद ने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे कुचामन पुलिस अनुराधा चौधरी को न्यायिक हिरासत में सौंप दी थी। अभी उसे जेल के महिला वार्ड में हत्या के आरोप में बंद दो महिला बंदियों के साथ रखा गया है। सोमवार शाम व मंगलवार सुबह दो बार लेडी डॉन अनुराधा का मेडिकल चेकअप किया गया।
आज होगी शिनाख्त परेड
सब जेलर निसार मोहम्मद ने बताया कि कुचामन पुलिस मंगलवार को अनुराधा चौधरी की शिनाख्त परेड कराएगी। इसके बाद अगर उसे जेल में ही रखने के आदेश होते हैं, तो इसके लिए जेल प्रशासन के उच्च अधिकारियों से उसकी शिफ्टिंग के लिए बात की है। मौजूदा इंतजामों को देखते हुए अनुराधा जैसी हार्डकोर अपराधी को अजमेर जेल शिफ्ट करवाने को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हैं। रविवार को लेडी डॉन को दिल्ली की तिहाड़ जेल से कुचामन लाया गया था। इसके बाद अनुराधा को कोर्ट में पेश कर परबतसर जेल में रखा गया है। शिनाख्त परेड के बाद उसे वापस पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।


