Gold Silver

हत्या के मामले में दो भाइयों को किया गिरफ्तार

बीकानेर। हत्या कर शव बस स्टैंड पर फेंकने के मामले में पुलिस ने आज दो सग्गे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला हनुमानगढ़ के संगरिया पुलिस थाने से जुड़ा है। जहां पर 22 अगस्त को सिंहपुरा बस स्टैंड पर मृतक कालूराम का शव मिला था। जिस पर मृतक के भाई राजकुमार ने शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने जांच करते हुए आज दोनो सग्गे भाई भूराराम,श्यामदास को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपियों के बीच कुछ दिन पहले विवाद हो गया था। जिसके बाद से ही आरोपी कालूराम पर नजर रख रहे थें। इस सम्बंध में मृतक के भाई ने इन आरोपियों के खिलाफ हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस आरोपियों से इस सम्बंध में पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp 26