
बीकानेर माली समाज ने तीज महोत्सव मनाया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर माली समाज व राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड महिला विंग के संयुक्त तत्वाधान में आज माली समाज क्षत्रिय सभा भवन गोगागेट में तीज महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड महिला विंग की जिला अध्यक्ष ललिता गहलोत व जिला महासचिव श्रीमती जयश्री गहलोत ने की। किरण तवंर, उमा सोलंकी व दीपिका सोलंकी का इस आयोजन में विशेष योगदान रहा। इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा राजस्थानी व पंजाबी नृत्य द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई जिसमें उपस्थित महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक यू क्लीन ड्राईक्लीनर्स के ऑनर सुशील गहलोत, रोहित गहलोत व इनहैंस ब्यूटी सैलून की संचालिका उमा सोलंकी रही।
प्रथम विनीता गहलोत द्वितीय मनीषा गहलोत व तृतीय उमा जी सोलंकी को यू क्लीन ड्राई क्लीनर्स की तरफ से गिफ्ट वाउचर दिए गए। साथ ही उमा जी सोलंकी द्वारा नेहा गहलोत व बबीता गहलोत को गिफ्ट हैंपर दिए गए।इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी कैलाश जी गहलोत, सांगीलाल गहलोत, सुशील कुमार गहलोत ने अपना विशेष योगदान दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के कोर टेक्निक्स के ऑनर रोहित जी गहलोत का पूर्ण सहयोग रहा।


