Gold Silver

‘प्लीज कुछ समाधान निकालिए’, किसानों के सड़क जाम पर केंद्र से बोला सुप्रीम कोर्ट 

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा सड़क जाम के मुद्दे पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान देश की शीर्षस्थ अदालत ने केंद्र से कहा कि कृपया इस सड़क जाम का कुछ समाधान निकालिए. सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति हर्षिकेश राय की बेंच ने सरकार से कहा “please work out something.” दरअसल सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को नोएडा की मोनिका अग्रवाल नाम की याचिका पर सुनवाई हो रही थी.  मोनिका ने एक जनहित याचिका दायर कर कहा था कि नोएडा से  दिल्ली जाने में अब उसे 20 मिनट की जगह 2 घंटे लगते हैं और ऐसा किसानों के द्वारा किए गए सड़क जाम की वजह से हो रहा है.  अदालत ने केस की सुनवाई करते हुए कहा कि “यह कहा गया है कि याचिकाकर्ता को कुछ समस्या है. इसका समाधान भारतीय संघ और राज्य सरकारों के हाथों में है.  सरकारें यह सुनिश्चित करे कि जब कोई विरोध हो रहा है तो सड़कों पर आवाजाही बंद न हो ताकि लोगों का आना-जाना न रुके.”

Join Whatsapp 26