
बीकानेर/ आधी रात को दीवार फांदकर घर में घुसे, लड़की का गला पकड़ की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। आधी रात को दीवार फांदकर घर में घुसकर मां-बेटी के साथ छेड़छाड़ करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने कोलायत थाने में महेन्द्र,राजु के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थिया के घर 22-23 अगस्त की रात को साढ़े बारह बजे की है। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी आधी रात को दीवार कूदकर उसके घर में आए और प्रार्थिया के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थिया के कंठ पकड़ लिए और उसकी बेटी की लज्जा भंग करने की नियत से छेड़छाड़ की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट कर जाते-जाते गले की कंठी और 30 हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


