Gold Silver

बच्ची का शव अब तक नहीं मिला, परिजन परेशान

बीकानेर। कुरकुरे खाने के बाद लगी प्यास को बुझाने नहर पर गए चचेरे भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। 507 हैड के पास आरजेडी नहर में डूबे भाई का शव तो मिल गया लेकिन बहन का शव रविवार को दूसरे दिन भी नहीं मिला। एक केएम ग्राम पंचायत के हसन खां मौलवी तथा शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी टीम ने नहर में सादो का शव को ढूंढने का काफी प्रयास किया। रविवार को खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल भी मौके पर पहुंचे।
समाज सेवी किशोर जाखड़ ने बताया कि रोझड़ी वितरिका के अंतिम छोर तक सादो को ढूंढऩे के प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली। नहर में 261 क्यूसेक पानी चल रहा है। छत्तरगढ़ तहसीलदार कुलदीप सिंह, छत्तरगढ़ पुलिस थाना प्रभारी जय सिंह भादू अपनी टीम के साथ मौके पर तैनात हैं।

Join Whatsapp 26