.नहर में गिरकर दो मासूमों की दुखद मौत

.नहर में गिरकर दो मासूमों की दुखद मौत

बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में दो मासूम के गिरने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक 10 वर्ष व 8 वर्षीय बालक है। घटना ासे पूरे इलाके में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में गोताखोरों की मदद से बालक का शव निकाल लिया। जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी नहर परियोजना के 507 हैड से निकलने वाली रोजड़ी नहर में घर जाते समय एक बालक व बालिका गिरे और तेज बह रहे पानी में आगे निकल गये। इससे एकबारगी हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व परिजनों की मौजूदगी में ग्रामीणों व गोताखोरों की सहायत से बालक का शव नहर से निकाला गया। छत्तरगढ़ थाना प्रभारी जयकुमार भादू ने बताया हारुन पुत्र रोशन उम्र 8 वर्ष व साधु पुत्री सुलेमान उम्र 10 वर्ष निवासी 507 हैड 1 आरजेडी एक दर्जी की दुकान पर कपड़े धोने के लिए आए हुए थे। कपड़े लेकर दोनों मासूम अपनी ढाणी रोजड़ी नहर के किनारे- किनारे जा रहे थे। अचानक 507 हैड पर रोजड़ी नहर की जीरो आरड़ी के पास दोनों नहर में गिर गए और तेजी से बह रही नहर के पानी में बह निकले। इनके साथ चल रही एक अन्य 5 वर्षीय बच्ची पीछे काफी दूर भागी फिर लहराते पानी में दोनों दिखाई देने बंद हो गये। ऐसे में वह पांच साल की बच्ची ने तुरंत अपनी ढाणी तक भाग कर आई पूरे हादसे की जानकारी दी जिससे हडक़ंप मच गया और दोनों के परिजन तथा अन्य ग्रामीण बदहवास होकर नहर के किनारे पहुंचे व दोनों मासूमों की तलाश शुरु की। इधर छत्तरगढ़ थाना प्रभारी जयकुमार भादू ने नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और रात 9 बजे तक हारुन पुत्र रोशन का शव निकाला गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |