बीकानेर सं./ दो बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बीकानेर सं./ दो बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। डिग्गी में डूब जाने से दो बालकों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के रावतसर से जुड़ी है। जहां पर आज वार्ड 31 में खजूर के बाग मेेंं डिग्गी में डूब जाने से दो बालकों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार 5 वर्षीय हेम कुमार व 7 वर्षीय गोविंद की डिग्गी में डूबने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगोंं मौक पर पहुंचे और गोताखोरो को सूचना दी। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से दोनो शव को डिग्गी से बाहर निकाल लिया गया है।

Join Whatsapp 26