बीकानेर/ पर्यवेक्षकों और बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

बीकानेर/ पर्यवेक्षकों और बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

बीकानेर । मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के तहत शनिवार को विधानसभा क्षेत्र बीकानेर (पश्चिम) के समस्त पर्यवेक्षकों व बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविन्द्र रंगमंच में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी आर धोजक ने कार्मिकों को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव के लिए शुद्ध मतदाता सूचियों की महत्ता समझाते हुए अद्यतन कार्य गम्भीरता से करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए। मास्टर ट्रेनर विपिन सैनी, शमिंद्र सक्सेना, राधाकिशन सोनी, एस एल राठी, नवदीप सिंह बैंस, अमित बंसल, प्रशांत जोशी आदि द्वारा गरुड़ एप्प सहित सभी बिंदुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |