
अगले विधानसभा चुनाव में महंगाई मुद्दा नहीं: अरुण सिंह






बीकानेर। भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंहदो दिवसीय बीकानेर आगमन में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में महंगाई कोई मुद्दा नहीं होगा इसी मंहगाई के चलते ही भाजपा ने आसाम में सरकार बना ली और पश्चिम बंगाल में तीन सीटो से सत्तर सीटों तक पहुंच गए है।
पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए भाव पर सिंह ने कहा कि अब तो पेट्रोल के भाव कम हो रहे हैं। पिछले दिनों ही दो बार तीस-तीस पैसे कम हुए। सिंह ने पेट्रोल व डीजल पर लगे टेक्स के मामले में गहलोत सरकार को दोषी ठहराया। रसोई गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी के सवाल पर सिंह उलझ गए और जवाब नहीं दे सके।
कांग्रेस संसद नहीं चलने देती
इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि सदन में कांग्रेस की सभी मांगे हमने स्वीकार करते हुए चर्चा के लिए समय दिया था। यहां तक कि पैगासस पर भी चर्चा करने की स्वीकृति मिलने वाली थी। इसके बाद भी कांग्रेस टीएमसी के एक सांसद के लिए संसद में हल्ला करके चली गई। वो सदन में चर्चा चाहती ही नहीं है।


