
प्रदेश में 10 दिन बाद फिर से मानसून हो रहा सक्रिय, कई जिलों में बारिश के आसार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में 10 दिनों बाद फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन में बारिश के आसर जताए जा रहे है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश के आसार है। कल यानि गुरुवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है।


