Gold Silver

दिवंगत सीआई विष्णु दत्त के परिवार पर दुखों का पहाड़!, घटना के वक्त मां थी घर पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दिवंगत सीआई विष्णुदत्त बिश्रोई के 15 वर्षीय बेटे ने आज रात्रि लगभग 8 बजे उपरान्त आत्महत्या कर ली । व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है की कल सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस निरीक्षक स्व. विष्णुदत बिश्नोई के 15 वर्षीय बेटे लक्की ने घर के कमरे में फांसी लगा ली। घटना के वक्त मां घर पर थी। फोन पर परिचितों को बुलाया फिर बालक को हॉस्पीटल ले जाया गया लेकिन तब तक चिराग बुझ गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हॉस्पीटल पहुंची। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि किन कारणों के चलते बालक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस जांच-पडताल में जुटी हुई है। बता दें कि स्व. विष्णुदत बिश्नोई के एक पुत्र व एक पुत्री दो संतान है।
उल्लेखनीय है, करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सीआई विष्णुदत्त बिश्रोई द्वारा अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद बिश्रोई के परिवार पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ सा टूटा है । परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अभी तक तो विष्णुदत विश्रोई की आत्महत्या या हत्या इसकी जांच का मामला चल ही रहा है । बिश्रोई की आत्महत्या पर भी तरह तरह के सवाल उठे थें । वंही इस बुरी खबर की सूचना मिलते ही बिश्नोई के परिजनों व पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गयी है।

Join Whatsapp 26