
गुजरात में तालिबान:दूसरे समाज की औरतों से बात करने पर महिला को सरेआम लात-घूंसों और लाठियों से पीटा






गुजरात के दाहोद जिले में एक महिला के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां परिवार के लोगों ने महिला से इस तरह मारपीट की जैसे अफगानिस्तान का कुख्यात संगठन तालिबान करता है। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह दूसरे समाज की औरतों से बात करती थी।
लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया
घटना दाहोद जिले के फतेपुरा गांव की है। यहां वलवई समाज और भाभोर समाज के बीच काफी समय से लड़ाई चली आ रही है। वलवई समाज की 50 वर्षीय एक महिला भाभोर समाज की महिला से बात करती थी। महिला के परिवार को इस पर ऐतराज था। महिला के बात करने से नाराज परिवार ने उसे बीच सड़क पर लात-घूंसों और लाठियों से पीटा और इसके बाद सड़क पर घसीटा। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आ गई और चंद घंटों में ही चारों आरोपियों दिताभाई वलवई, पंकजभाई वलवई, परुभाई वलवई और रमनभाई वलवई को अरेस्ट कर लिया। बाद में महिला ने सुखसर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करा दी।


