
गौशाला पर भूमाफिया ने किया कब्जा, ग्रामीणों ने जताया विरोध






खुलासा न्यूज बीकानेर। बज्जू कस्बे में संचालित हो रही गौशाला में तोडफ़ोड़ व कब्जे करने के विरोध में व्यापारियों व ग्रामीणों ने आज बज्जू कस्बे को पूर्णता बंद रखकर विरोध जताया जा रहा हैं। बज्जू व्यापार मंडल के आवाहन पर व्यापारीयों ने बज्जू कस्बे को बंद रखकर कस्बे में संचालित हो रही गौशाला में तोडफ़ोड़ करने व कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी। बज्जू सरपंच मोहनलाल गोदारा ने बताया कि कस्बे में 1998 से व्यापारियों व ग्रामीणों के सहयोग से 3 बीघा सरकारी भूमि पर एक गौशाला का संचालन किया जा रहा है। जिस भूमि पर अब कुछ भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से गौशाला में तोडफ़ोड़ की गई है अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा हैं। जिसका व्यापारी व ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन से मांग की जा रही है की 1998 से संचालित हो रही गौशाला की भूमि को भुमाफियों के कब्जे से मुक्त करवाकर उन माफियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। अन्यथा ग्रामीण व व्यापारी मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। ऐसे में आज व्यापार मंडल के आह्वान पर बज्जू कस्बे के मार्केट को पूर्णता बंद रखकर व्यापारियों ने विरोध जताया है।


