Gold Silver

ट्रेन से कटने पर 25 वर्षीय विवाहिता की हुई मौत

बीकानेर। ट्रेन से कटने से 25 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। घटना देशनोक थाना क्षेत्र की है। जहां शनिवार दोपहर संगीता पत्नी धनराज सुथार बीकानेर से रवाना होकर देशनोक व अक्कासर के बीच पहुंची दादर ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना में संगीता का सिर गर्दन से अलग हो गया। हाथ भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। देशनोक पुलिस को भी सूचना दी गई।
जीआरपी हैड कांस्टेबल रमनसिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का है या दुर्घटना का है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतका की शादी 6 साल पहले ही हुई थी, इसलिए जांच एसडीएम करेंगे। ट्रेन गार्ड के बयान भी दर्ज नहीं हुए हैं।
बताया जा रहा है कि मृतका का अक्कासर में ससुराल था। वहीं जींदेड़ में पीहर तथा देशनोक में ननिहाल था। वह पिछले चार पांच दिन ननिहाल थी।

Join Whatsapp 26