
नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक अधेड़ युवक ने नाबालिग लडक़ी के साथ घर में घुसकर उसको अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपी को दबोचा लिया। दुष्कर्म का मामला शुक्रवार को पीडि़ता की मां ने खाजूवाला थाने में दर्ज करवाया है। उसने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त को शाम 6 बजे वह अपनी माताजी के साथ खेत में पशुओं के लिए हरा चारा लेने गई थी। इस दौरान 11 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। घर में नाबालिग लडक़ी को अकेला देखकर 14 बीडी निवासी 45 वर्षीय सोहन सिंह सिख ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। मां के घर लौटने के बाद पीडि़त ने मां को घटना के बारे में जानकारी दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए टीम गठित की और कई जगह दबिश दी। उसे गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को कोर्ट में पेश करेंगे।


