Gold Silver

कलयुगी बहु, सास ससुर व पति को नशीली दवा खिलाकर हो गई रफुचक्कर

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में घर की लक्ष्मी बनाकर लाये पत्नी ने परिवार वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर हो गई रफूचक्कर। बताया जा रहा है कि खाजूवाला के चक 8 ्यछ्वष्ठ में रहने वाले बजरंग की पत्नी दुर्गा देवी लंबे समय से फलौदी स्थित अपने पीहर रह रही थी। वो नाराज होकर गई थी। ऐसे में उसे समझा-बुझाकर वापस घर ले आए। अभी कुछ दिन ही हुए थे कि फिर से अनबन शुरू हो गई। ससुराल से निकलने के लिए दुर्गादेवी ने नया तरीका ढूंढा। उसने शुक्रवार रात के खाने में कुछ नशीला पदार्थ डाल दिया। ऐसे में तीनों अचेत हो गए। सुबह होश आया तो पता चला कि दुर्गा तो चली गई। तीनों जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। सास धापू देवी और ससुर भंवराराम भी अचेत हो गए थे। तीनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल में डॉ. पूनाराम रोझ तीनों का इलाज कर रहे हैं। तीनों के बयान भी खाजूवाला पुलिस ने लिए हैं। दामाद की कर दी पिटाई
इससे पहले शुक्रवार को खाजूवाला में ही एक दामाद ने आरोप लगाया था कि ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की है। छत्तरगढ़ के चुन्नीलाल नायक ने मामला दर्ज कराया था कि वो अपने ससुराल गया तो वहां पर उसके साथ मारपीट की गई। वो अपनी पत्नी व बच्चों को लेने के लिए गया था लेकिन ससुराल वाले भेजने के लिए तैयार नहीं थे। दबाव डालने पर सके साथ मारपीट की गई।

Join Whatsapp 26