राजस्थान/ सुनसान पहाड़ी में सरकारी टीचर की हत्या कर शव फेंका, आखिरी कॉल की डिटेल ले रही पुलिस

राजस्थान/ सुनसान पहाड़ी में सरकारी टीचर की हत्या कर शव फेंका, आखिरी कॉल की डिटेल ले रही पुलिस

सीकर जिले के अजीतगढ़ इलाके में पीथलपुर-रायपुर जागीर सड़क पर सरकारी शिक्षक की हत्या कर दी गई। टीचर का शव कुंडा की पहाड़ियों में गड्‌ढे में पड़ा हुआ मिला। टीचर के परिजनों ने पत्नी पर ही हत्या के आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की। 15 घंटे से शव को उठाने नहीं दिया। नीमकाथाना डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं। लोगों के आक्रोश को देखते हुए अजीतगढ़, थोई व खंडेला थाने से पुलिस का जाप्ता बुलाया है। परिजनों का आरोप है कि सीताराम की पत्नी शादी के बाद जब वह बेरोजगार था तो उसे छोड़ गई थी। अब वह वापस आना चाहती थी लेकिन अवैध संबंधों के कारण मना कर दिया।

नीमकाथाना डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि नीमली की ढाणी निवासी शिक्षक सीताराम स्वामी (40) का शव गुरुवार रात को कुंडा की पहाड़ियों के पास एक गड्ढ़े में मिला। उसके गले पर तेज धारदार हथियार के निशान लगे है। पुलिस और परिजन हत्या की सूचना मिलने पर पहुंच गई। परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने पत्नी पर हत्या किए जाने के आरोप लगाए। मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। अजीतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मौके पर ही उच्च अधिकारियों को बुलाने एवं उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग लेकर शव नहीं उठाने दिया। पिछले 15 घंटे से मृतक के शव को उठाया नहीं गया है। एफएसएल टीम से जांच करवाने को कहा।

दो बहनों को छोड़ने गया था

जांच में पता लगा कि सीताराम स्वामी शाम को बाइक से अपनी दो बहनों को ससुराल बहादुर सिंह की ढाणी लिसाड़िया छोड़ने गया था। शाम छह बजे वह बाइक लेकर वापस अपने घर के लिए रवाना हो गया। कुछ देर बाद उसकी बहनों ने फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। उन्होंने पीथलपुर में अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी। वे उसकी तलाश में निकले तो पीथलपुर रायपुर जागीर सड़क मार्ग पर कुंडा की पहाड़ियों के पास गड्ढे में सीताराम का शव मिला। हैरानी बात है कि घटनास्थल घर से एक किलोमीटर की दूरी पर था।

सड़क किनारे बाइक खड़ी मिली

सीताराम की गर्दन पर गहरी चोट के निशान है। सीताराम की तलाश में उसके रिश्तेदार निकले तो उसकी बाइक सड़क किनारे खड़ी थी। बाइक का हेंडल लॉक था और उस पर हेलमेट लटका हुआ था। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि वारदात को किसी परिचित ने ही अंजाम दिया है। मृतक सीताराम शाहपुरा के चिमनपुरा राजकीय विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत था। सीताराम की जब शादी हुई थी तब वह बेरोजगार था। बेरोजगार होने के कारण पत्नी छोड़ कर चली गई थी। आरोप है कि सीताराम के भांजे से संबंध थे। टीचर की नौकरी लगने पर वह आना चाहती थी। परिजनों ने उसे लाने पर मना कर दिया।

आखिरी कॉल की डिटेल ले रही पुलिस

पुलिस जांच में सामने आया है कि सीताराम अपनी बहनों को छोड़कर लौट आया था। रास्ते में वह रुक भी गया था। उसके पास वहां पर एक कॉल आया। ​जिसमें उसे बोला कि चारे का वजन ज्यादा है सिर पर रखवा दें। इसके बाद वह फिर चल पड़ा था। पुलिस इस कॉल करने वाले की जानकारी जुटा रही है कि आखिर किसका कॉल था। सुनसान रास्ता होने के कारण से मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं करता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |