अमेरिका में लगेगी कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज, मिली मंजूरी!

अमेरिका में लगेगी कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज, मिली मंजूरी!

फ्रांस और इजराइल जैसे देशों के बाद अब अमेरिका ने भी बूस्टर डोज को मंजूरी दे दी है। अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच हाई रिस्क मरीजों को बूस्टर डोज दिया जाएगा। US ड्रग रेगूलेटर्स ने इसके लिए फाइजर और मोर्डना के तीसरे डोज को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

अमेरिकन फुड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने अपने बयान में कहा है कि देश में लाखों लोग ऐसे हैं जो हाई रिस्क पर हैं। मतलब जिन मरीजों का कोई ऑर्गन ट्रांसप्लांट हुआ है या फिर वो कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें वैक्सीन की तीसरी डोज मिलेगी।

सेकेंड डोज के 28 दिन बाद ले सकेंगे तीसरी खुराक
FDA कमीश्नर जेनेट वुडकॉक ने एक बयान में कहा कि देश में कोरोना की एक और लहर ने एंट्री ले ली है। FDA को चिंता है कि कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को इस खतरनाक बीमारी का खतरा ज्यादा है। ऐसे मरीज सेकेंड डोज के 28 दिन बाद बूस्टर डोज ले सकेंगे।

सिंगल डोज वालों के लिए कोई जानकारी नहीं दी
वुडकॉक ने सिंगल डोज लेने वाले लोगों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि अमेरिका में जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) की सिंगल डोज का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। संभव है कि सिंगल डोज ले चुके लोगों के लिए भी जल्द ही कोई निर्देश जारी किया जाए।

तीन देशों में तीसरी डोज का पहले से इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि वैक्सीन की थर्ड डोज कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को शुरुआती तौर पर राहत देगी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि, फ्रांस ने अप्रैल में ही ऐसे मरीजों को बूस्टर डोज देने की अनुमति दे दी थी। वहां भी सेकेंड डोज के 28 दिन बाद तीसरी खुराक दी जा रही है। इजराइल और जर्मनी ने भी हाल ही में तीसरी डोज को सिफारिश की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |