वीरवर दुर्गादास राठौड़ का जयन्ती समारोह मनाया

वीरवर दुर्गादास राठौड़ का जयन्ती समारोह मनाया

खुलासा न्यूज बीकानेर। वीरवर दुर्गादास राठौड़ की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय दुर्गादास सर्किल, सार्दुल राजपूत छात्रावास के पास क्षत्रिय समाज के अग्रणीय लोगों ने क्षत्रिय महासभा के बैनर तले वीरवर दुर्गादास राठौड़ की जयन्ती धूमधाम मनाई। सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि सबसे पहले अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया ने दुर्गादास राठौड़ की मूर्ति का तिलक लगाकर माल्यार्पण किया, तेलचित्र पर भी माल्यार्पण किया गया, धूप प्रज्वल्लित किया गया, मौके पर मौजूद विप्रजनों ने मंत्रोचार कर वीरवर का यशोगान किया। इस मौके पर अध्यक्ष केपी सिंह सिसोदिया ने कहा कि राठौड़ ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सारा जीवन खपा दिया, वे सभी भारतीयों के लिए आज भी आदरणीय है। इस मौके पर पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष बजरंगसिंह रॉयल, कर्नल हेमसिंह शेखावत, कर्नल मोहनसिंह धुंपालिया, ईश्वरसिंह चनाणा, चन्द्रसिंह उदासर, जितेन्द्र सिंह राजवी और भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने सम्बोधित किया, कार्यक्रम संचालन रनबीरसिंह नोखड़ा, प्रदीपसिंह चौहान ने किया।

https://youtu.be/OY4kOblLIEw

 

सर्किल पर जयन्ती समारोह के उपरांत सभी युवाओं ने राजपूत मुक्तिधाम पहुंचकर सैंकड़ों पौधे लगाए और कतारबद्ध पौधरोपण किया। महामंत्री जुगलसिंह बेलासर ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व सरपंच सांगसिंह भाटी, पूर्व जिला महामंत्री पाबूदान सिंह राठौड़, समाजसेवी जालमसिंह भाटी मरुधर, इंद्रसिंह नांदड़ा, राजेन्द्रसिंह मोटासर, पूर्व तहसीलदार अमरसिंह हाड़ला, नारायणसिंह देवल, यशवीर सिंह चनाणा, रघुवीर सिंह शेरुणा, गिरधारीसिंह खिंदासर, भंवरसिंह जोधासर, जितेन्द्रसिंह राजियासर, विक्रमसिंह बीका, रूपेंद्रसिंह कक्कू, दिलीपसिंह नयागांव, नवीनसिंह तंवर, कुलदीपसिंह महरौली, रविंद्रसिंह मोकलसर, गिरिराज सिंह सांखू, डॉ. नरेन्द्रसिंह मेड़तिया, तेजसिंह मेहलिया, रघुवीरसिंह सारोठिया, देवेंद्रसिंह हाड़ला, अनोपसिंह गुरेलिया, ओंकारसिंह मोरखाना, राजेन्द्रसिंह आलसर, जयसिंह हाड़ला, जितेन्द्रसिंह शेखावत, महेंद्रसिंह मनोहर, शेरसिंह भाटी, कालूसिंह गोलरी, छैलू सिंह कावनी सहित बड़ी तादाद में क्षत्रिय समाज के मुख्य लोग मौजूद रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |