
बीकानेर/ सोने-चांदी के आभूषण किए पार, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कालू थाने में आड़सर निवासी केशदास स्वामी ने अज्ञात चोरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना परिवादी के घर 11 अगस्त की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि अज्ञात चोर ने अधी रात को उसके घर में प्रवेश किया और सोने-चांद के आभूषण ले गए। ्रप्रार्थी ने बताया कि चोर ने उसके घर से करीब 25-30 हजार रूपए नकदी भी ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


