Gold Silver

रोडवेज कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

श्रीगंगानगर। राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को निर्धारित समय पर वेतन और पेंशन के भुगतान तथा रिटायरमेंट बेनिफिट्स की मांग के संबंध में रोडेवज के कार्यरत और रिटायर कर्मचारियों का आंदोलन पिछले कई दिन से जारी है। कर्मचारियों ने इस क्रम में लगातार प्रदर्शन का निर्णय किया है। जगह-जगह प्रदर्शन होंगे तथा सत्ताइस अक्टूबर को चौबीस घंटे की हड़ताल की जाएगी। इसी क्रम में गुरुवार और शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ डिपो कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का निर्णय किया है। जिसमें रोडवेज के ड्राइवर, कंडक्टर, बुकिंग क्लर्क, वर्कशॉप कर्मियों सहित विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों ने बाजू पर काली पट्टी बांधी। इनका कहना था कि रोडवेज प्रबंधन उनकी बात तो नहीं सुन रहा और निगम का काम भी नहीं रुकना चाहिए। ऐसे में उन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का फैसला किया है। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के मनोज सुथार ने बताया कि कर्मचारी इन दिनों आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में बारह और तेरह अगस्त को भी काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा। कर्मचारी वेतन एवं पेंशन तथा एक माह के रिटायरमेंट बेनिफिट्स का भुगतान प्रत्येक माह के पहले कार्य दिवस को करने सहित विभिन्न मांगों के संबंध में 17 और 18 अगस्त को दोपहर में एक घंटे प्रदर्शन, 25 और 26 अगस्त को सभी इकाइयों में धरनें, एक सितंबर से 30 सितंबर तक पदाधिकारियों के दौरे और इकाई स्तर पर सभा व प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए 27 अक्टूबर को 24 घन्टे की हड़ताल की जाएगी।

Join Whatsapp 26