बीकानेर/ मस्त ब्यूटी पार्लर 330 आश्रितों की फ्री में करेगा हेयर कटिंग

बीकानेर/ मस्त ब्यूटी पार्लर 330 आश्रितों की फ्री में करेगा हेयर कटिंग

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा से नेशनल सैलून डे पर रोटेरियन प्रभुलाल सैन श्री मस्त ब्यूटी पार्लर (हेयर एंड ब्यूटी संस्था राजस्थान के महासचिव ) द्वारा 330 आश्रितों का फ्री में हेयर कटिंग का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें 11 अगस्त को सुबह 8:30 बजे अनपाघर आश्रम रानीबाजार व अंध विद्यालय शिवबाड़ी रोड में रखा गया है जिसमे रहने वालों की संख्या 130 लोग है।

पवन महनोत उदासर (अध्यक्ष) व घनश्याम रामावत नाल (सचिव) ने बताया कि 12 अगस्त को सुबह 8:00 बजे जयपुर रोड स्थित अनापघर वृंदावन एनक्लेव में कार्यक्रम रखा गया है जिसमे रहने वालों की संख्या 200 लोग हैं ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |