Gold Silver

शहर के इस इलाके में दूसरी फर्म के नाम से बेच रहा था प्लाईवुड, पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यापारी को डुूप्लीकेट प्लाई बेचने के मामले में दबोचा है। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता निवासी चेतना खन्ना सहित फर्म के अन्य व्यक्तियों ने नयाशहर पुलिस को एक शिकायत की जिसमें बताया कि आपके थाना क्षेत्र गजनेर रोड़ स्थित कृष्णा प्लाईवुड द्वारा उनके टे्रड का डूप्लीकेट सेंचुरी प्रोप्लाई बुछ बेच रहा है जो गलत है। फर्म की शिकायत थी कि आरोपी डुप्लीकेट प्लाई पर उनके कंपनी की ट्रेडमार्क का फर्जी उपयोग कर रहा है।  उनि देवेंद्र सोनी मय पुलिस जाब्ते ने कृष्णा प्लाईवुड की दुकान पर दबिश दी। मौके पर सेंचुरी के ट्रेडमार्क का फर्जी उपयोग पाया गया। दुकान मालिक 40 वर्षीय नारायण पुत्र पुरुषोत्तम कल्याणी  के पास किसी प्रकार का ऑथोरिटी लेटर अथवा बिल भी नहीं मिला।
पुलिस ने नारायण कल्याणी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज जांच एएसआई सुभाष यादव को दी गई है।

Join Whatsapp 26