Gold Silver

अवैध टावर निर्माण को रोकने की मांग, मकान मालिक ने कहा मेरी ऊपर तक एप्रोच

बीकानेर। जिले में लगातार हो रहे हो रहे मोबाइल टावर  के निर्माण को लेकर कई मौहल्ले में इसका विरोध भी होता है। विरोध करने का कारण मुख्य कारण है कई टावर तो ऐसी जगहों पर लगाये जा रहे है जो बिल्डिग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है या फिर उसका कोई नाप तोल नहीं है पर कंपनी व मकान मालिक ने मिलकर टावर लगा देते है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इसके चलते ही हैड पोस्ट ऑफिस के पास भी शिव परिहार, भवानी श्ंाकर परिहार, ओमप्रकाश पुत्रगण सुगनाराम ने मिलकर अपने घर की छत पर मोबाइल टावर का निर्माण चालू कर दिया जब मौहल्लेवासियों ने उसको रुकवाने के लिए गये तो उनके साथ इन लोगों ने मारपीट की तथा अभद्र तरीके से गाली गलौच की। इस झगड़े मे सुभाष चन्द्र अग्रवाल के चोट आई तथा हड्डी टूटी गई। इसको लेकर कोटगेट थाने में लिखित शिकायत दी है। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की और अप्रार्थीण मोहल्लेवासियों को खुली धमकी देते है कि उनकी ऊपर प्रशासन से लेकर राजनैतिक नेताओं तक है इसलिए उसका कुछ नहीं होना वाला है। इस तरह से मोबाइल के टावर लगाने से पूरे क्षेत्र में रेडिएशन तरंगे निकलेगी जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। एक तरफ कोरोना महामारी की मार झेल रहे है वहीं दूसरी तरफ खतरनाका रेडिएशन की तरंगों को झेलना और पड़ेगा। मौहल्लेवासियों ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि इस टावर निर्माण को लेकर किसी तरह की पूर्व सूचना नहीं थी।अगर समय रहते टावर निर्माण हुआ तो मौहल्लेवासी आम रास्ता रोककर प्रदर्शन करेंगे।

प्रशासन की लापरवाही से हो सकते है बड़े हादसे
अगर प्रशासन समय रहते मोबाइल टावर लगाने वालों मकान मालिकों पर कोई कार्यवाही नहीं होगी तब तक यह खुलेआम होगा प्रशासन व अन्य विभाग को मोबाइल टावर जहां पर लग रहा है उस मकान की क्षमता देखनी चाहिए कि मकान उस टावर का वजन झेलने में सक्षम है या नही है। लेकिन अपने छोटे से फायदा देखकर अधिकारी भी आंख मुंद लेते है।

Join Whatsapp 26