Gold Silver

अब डीजल के लिए नहीं जाना होगा पेट्रोल पंप, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली। डोरस्टेप डीजल डिलीवरी सेवा शुरू किए जाने के अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के महाराष्ट्र कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि ठाणे जेएनपीटी मुंबई नवी मुंबई पनवेल और भिवंडी में इस सेवा को इसलिए शुरू किया जा रहा है
नई दिल्ली, पीटीआइ। अब आप घर बैठे एप के माध्यम से डीजल मंगा सकते हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने घरों तक डीजल पहुंचाने के लिए एप आधारित इकाइयों हफसफर इंडिया और ओकारा फ्यूलोजिक्स के साथ करार किया है। इसकी शुरुआत मुंबई और आसपास में हो भी गई है। ढ्ढह्रष्ट ने सोमवार को इस बाबत बयान जारी कर बताया कि उसने हमसफर के साथ गठजोड़ किया है। बता दें कि हमसफर ने इससे पहले परिवहन और लॉजिस्टक कंपनी ओकारा के साथ महाराष्ट्र में इस तरह की सेवा के लिए भागीदारी की थी।
क्या करेंगी दोनों कंपनियां
दोनों कंपनियों का लक्ष्य राज्य के विभिन्न शहरों में घरों तक डीजल आपूर्ति सेवाएं शुरू करना है। इसमें शुरुआती तौर पर पुणे, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, नवी मुंबई, सोलापुर को प्राथमिकता दी जाएगी। डोरस्टेप डीजल डिलीवरी सेवा शुरू किए जाने के अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के महाराष्ट्र कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि ठाणे, जेएनपीटी, मुंबई, नवी मुंबई, पनवेल और भिवंडी में इस सेवा को इसलिए शुरू किया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं के डीजल खरीद की परेशानी को दूर किया जा सके। इस नई सुविधा के शुरू होने से थोक उपभोक्ताओं मसलन कृषि क्षेत्र, भारी मशीनरी सुविधाओं, अस्पतालों, आवास समितियों, मोबाइल टावरों आदि को बहुत फायदा होगा।

Join Whatsapp 26