Gold Silver

वकील की फीस चुकाने 2 हिस्ट्रीशीटर भाई बने ठग

राहगीरों को बेवकूफ बनाकर लूटपाट करने वाले 2 बदमाशों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने बताया कि दोनों सगे भाई हैं। राजस्थान में जयपुर, उदयपुर सहित दिल्ली, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश में भी कई वारदातें कर चुके है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बदमाशों को माणकचौक पुलिस को सौंप दिया है। इनकी पहचान करने के लिए करीब 400 CCTV फुटेज खंगाले गए। इसके बाद सफलता मिली। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि शंकर उर्फ महेश उर्फ कालू उर्फ संदीप और उसका भाई मुकेश उर्फ कल्लू उर्फ मुक्की उर्फ रमेश उर्फ भुक्की दिल्ली के बाहरी क्षेत्र सुलतानपुरी स्थित प्रताप नगर के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से वारदातों में प्रयुक्त दिल्ली नंबर की एक लग्जरी कार बरामद हुई है।

गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट

डीसीपी दिगंत आनंद के मुताबिक दोनों भाइयों के खिलाफ कुल 22 आपराधिक प्रकरण (मारपीट, बलात्कार, छेड़छाड़ एवं आर्म्स एक्ट) में दर्ज हैं। ये दोनों दिल्ली के सुलतानपुरी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वकील की फीस तथा लॉकडाउन में काफी कर्जा हो गया था। इनको चुकाने के लिए रुपए की जरूरत पड़ी। इसलिए वारदातें करते वक्त अपनी गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते हैं। इसी तरह, वारदात के वक्त पुलिस से बचने के लिए अन्य व्यक्तियों के नाम से जारी मोबाइल सिम काम में लेते हैं।

सोने के कंगन उतरवा लिए
एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि 10 जुलाई 2021 को शांति देवी ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कहा था कि वह एस.एम.एस. अस्पताल में कोरोना की जांच करवाने के लिए सुबह 11 बजे चांदी की टकसाल से बड़ी चौपड़ गणेश मंदिर पहुंचीं। तब दो लड़के पीछा करते हुए उनके पास आए। उन्होंने शांति देवी को रोककर कहा कि माताजी मेरे साथ मौजूद यह लड़का अजमेर से आया है। इसको बिहार जाना है। इसके पास करीब दो-ढाई लाख रुपए हैं। इसको कोई मार देगा। हम इसको थोड़ा खर्चा पानी दे देते हैं। बाकी रुपए आपस में बांट लेंगे। इस तरह दोनों बदमाशों ने शांति देवी को बातों में उलझाया। उसको पैदल ही पुरोहित जी के कटला के बाहर मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों तक ले आए। इसके बाद शांति देवी को झांसे में लेकर उनके सोने के कंगन उतरवा कर एक कपड़े में लपेट लिए।

Join Whatsapp 26