Gold Silver

बीकानेर/ पुलिस कांस्टेबल ने चुराई स्कॉर्पियो, ऐसे की थी रैकी, साथी तक पहुंची पुलिस तो खुली पोल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान पुलिस की खाकी एक बार फिर दागदार हो गई। श्रीगंगानगर सदर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल दिनेश कुमार जालोर के झाब थाने में तैनात था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक श्रीगंगानगर सदर इलाके के पंचवटी कॉलोनी से 17 जून को एक स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हुई थी। मालिक अरविंद कुमार विश्नोई ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर जांच शुरू की। सामने आया कि स्कॉर्पियो चुराने के लिए रैकी की थी। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी करने के आरोप में जयकिशन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल दिनेश कुमार के साथ मिलकर स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने जालोर के झाब थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp 26