
बीकानेर में सनसनीखेज मामला : दोस्ती कर लिव इन में रखा, अब शादी से मुकरा







बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक युवक ने 32 वर्षीय स्त्री को पहले लिव इन में रखा। इसके बाद सबकुछ लूटकर शादी से मुकर गया। इस मामले को लेकर कोटगेट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 व 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर संजय सिंह करेंगे।
यह है पूरा मामला
32 वर्षीय स्त्री ने कसाइयों की बारी निवासी इमरान पुत्र मुश्ताक अली के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है। सब इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि पीडि़ता ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि वह चार साल से युवक के संपर्क में थी। आरोपी ने शादी का वादा किया। इसीलिए वह लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। इस दौरान आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए। अब आरोपी शादी से भी इन्कार कर रहा है। रिलेशनशिप के दौरान आरोपी ने उसके सोने चांदी के गहने भी ले लिए।


