
बीकानेर/ सांड की वजह से युवक की मौत, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में स्थित नोखा रोड़ माणक गेस्ट के सामने आवारा सांड की वजह से हुई सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। भीनासर लखारा गली निवासी कैलाश पुत्र सोहनलाल लखारा मोटरसाइकिल में घर से रवाना हुआ। नोखा रोड़ पर अचानक आए सांड से टकरा गया। इसी दौरान आ टैक्सी आ रही थी, जिसकी चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि पीबीएम में दौराने इलाज उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात टैक्सी चालक के खिलाफ गंगाशहरपुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।


