पिता ने अपने ही बेटे व बहु पर करवाया धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पिता ने अपने ही बेटे व बहु पर करवाया धोखाधड़ी का मामला दर्ज

चूरू/रतनगढ़। वार्ड 31 के 85 वर्षीय वृद्ध ने अपने पुत्र, पुत्रवधु एवं पौत्र के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर क्रेशर हड़पने का मुकदमा शनिवार देर शाम दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश पुत्र शेडूराम यादव ने रिपोर्ट दी है कि रणधीसर पहाड़ी पर उनके पास एक भूखंड लीज पर है, जिस पर क्रेशर लगवा रखा है। वहां पर पानी व बिजली के कनेक्शन भी ले रखे हैं। उसका छोटा पुत्र अरुण, पत्नी अलका, पौत्र साहिल ने उक्त संपत्ति हड़पने के इरादे से उसके के फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज तैयार करवा लिए तथा बिजली कनेक्शन व क्रेशर के कागजात अपने नाम करवा लिए। इसके अलावा वार्ड चार में उनकी पत्नी के नाम मकान है। इन लोगों ने उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर मकान से निकाल दिया और मकान पर जबरन कब्जा कर लिया। बिना मालिकाना अधिकार के बिजली-पानी कनेक्शन फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभाग से ले लिए। जब इनको मकान खाली करने के लिए कहा, तो इन्होंने इनके साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच सब इंसपेक्टर गिरधारीसिंह के सुपुर्द की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |