
लड़की ने दोस्ती से मना किया तो दोस्तों के साथ मिलकर घर में घुसकर दुष्कर्म करने की कोशिश की, शोर मचाया तो लटका दिया पंखे पर






सीकर। सीकर में 15 साल की एक किशोरी ने दुष्कर्म और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कराया है। किशोरी ने पुलिस को बताया- कुछ दिन पहले वह रिश्तेदार की शादी में गई थी। एक युवक पीछा करने लगा। उससे जबरन बात करने के लिए दबाव बनाने लगा। उसने बात करने से मना किया तो एक दिन आरोपी युवक अपने दो और दोस्तों के साथ घर में घुस गया। उसके साथ ज्यादती का प्रयास करने लगा तो पीडि़ता ने शोर मचा दिया। युवकों ने उसके गले में चुन्नी का फंदा डालकर पंखे से लटका दिया।
गनीमत रही कि उसके ताऊ का लड़का किसी काम से घर में आया था। बहन को पंखे से लटके देख उसे तुरंत उतारा। परिजन को बुलाकर अस्पताल लेकर पहुंचा। इससे उसकी जान बच गई। होश में आने पर नाबालिग को लेकर परिजन थाने पहुंचे। नाबालिग ने रामगढ़ शेखावाटी थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, जानलेवा हमला समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
शादी में आया, किशोरी के पीछे पड़ गया
थानाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि दीनवा तहसील मण्डावा निवासी धर्मेन्द्र पुत्र बुधराम मेघवाल अपनी बुआ के लड़के की शादी में ठिमोली आया हुआ था। इस दौरान किशोरी से दोस्ती करने के लिए कहने लगा। यहां तक की चोरी छिपे मोबाइल से नाबालिग की फोटो खींच ली। इसके बाद लड़की पर दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा।
4 अगस्त को नाबालिग अकेली थी। मां पिता खेत में गए हुए थे। इस दौरान धर्मेंद्र अपने दोस्त मनोज कुमार और किशोर कुमार के साथ घर में आया। धर्मेंद्र ने नाबालिग के साथ रेप का प्रयास किया, इस पर पीडि़ता चिल्लाने लगी तो गुस्से में युवकों ने उसके गले में कपड़े का फंदा बनाकर डाल दिया। पंखें से लटका दिया।
पीडि़ता के बयानों के मुताबिक इस दौरान उसके ताऊ का बेटा आ गया। उसको पंखे से लटका देखकर पहले तो उतारा और फिर घरवालों को सूचना दी। इसके बाद उसे लेकर इलाज के लिए फतेहपुर ले गए जहां से उसे गंभीर स्थिति में सीकर रेफर कर दिया गया। सीकर में दो दिन बाद हालत में सुधार होने पर मां के साथ आकर थाने में मामला दर्ज कराया।


