Gold Silver

बीकानेर- जेईई मेंस के जुलाई एटैम्पट में यश और गौतम का कमाल, गुरूजनों ने बच्चों को दिए विशिष्ट टिप्स

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक मनोज कुमार बजाज के अनुसार जेईई मैंस के जुलाई एटैम्पट में श्रीगंगानगर के यश अरोड़ा ने 12वीं के साथ फिजिक्स में 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए है। इनके पिता चिरंजीलाल व्यवसायी व माता सिटू गृहणी है।
अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में 12वीं के साथ गौतम अग्रवाल ने 98.25, सूरतगढ़ के कमलेश बिश्नोई 97.57, रेणु बीठू 97.47, अनिल जाट 97.47 और भाविका लाखेसर ने 97.06 पर्सेंन्टाइल प्राप्त किए है। इसी प्रकार सिंथेसिस के 10 अन्य विद्यार्थियों ने 95 से अधिक पर्सेन्टाइल प्राप्त किए। साथ ही गुरूजनों ने बच्चों को जेईई एडवांस की तैयारी हेतु विशिष्ट टिप्स दिए हैं।

Join Whatsapp 26