Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- महिला सरपंच के देवर को मिली जमानत, गांव में मनाई खुशियां

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अतिक्रमण हटाने के विवाद में हुए परस्पर मामलों में अनुसंधान अधिकारी सीओ प्रवीण सुंडा द्वारा गिरफ्तार किए गए तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि को न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया है। हैड कांस्टेबल हवासिंह ने बताया कि तोलियासर सरपंच सावित्री देवी के देवर ओमप्रकाश नाई को गिरफ्तार करने के बाद बीकानेर एडीजे न्यायालय नंबर 4 एससी, एसटी कोर्ट में पेश किया गया। जहां जमानत पत्र पर सुनवाई करते हुए जमानत दी गई। सरपंच प्रतिनिधि को झूठे मामले में गिरफ्तारी करने के आरोप लगा रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने ओमप्रकाश नाई को जमानत मिलने पर खुशियां मनाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम विकास के लिए प्रयास करने पर राजनैतिक रंजिश से सरपंच प्रतिनिधि को जेल भेजने की साजिश की गई थी।

Join Whatsapp 26