करंट लगने से पांच पशुओं की दर्दनाक मौत

करंट लगने से पांच पशुओं की दर्दनाक मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। डुंगरगढ तहसील के सोनियासर गोदारान गांव में करंट लगने से पांच पशुओ की मौत हो गई। ग्रामीण मोहन गोदारा ने बताया कि गांव के जीएसएस के पास लगे खंभे के पास से पशु गुजर रहे थे इसी दौरान करंट प्रवाहित होने से चार भैंस ओर एक गाय की मौत हो गई गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आया इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया।

Join Whatsapp 26