
डी3ऐक्स फि टनेस क्लब का शुभांरभ कल






बीकानेर। स्थानीय रानीबाजार स्थित के जी कॉम्पलेक्स के सामने डी3ऐक्स फि टनेस क्लबका शुभारंभ कल सुबह 11 बजे होगा। निदेशक रितेश तंवर ने बताया कि पूर्ण वातानुकूलित तथा अन्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित क्लब को शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे। तंवर ने बताया कि इस फिटनेस क्लब में विशेेष अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसका लाभ बीकानेर वासियों को मिलेगा।


